श्रीमद् भागवत कथा के पढ़ने व सुनने से से होने वाले चौंका देने वाले फायदे । ( Shrimad Bhagwad katha padhne aur sunne se hone wale fayde) shocking benefits of Bhagwad Katha

श्रीमद् भागवत कथा के पढ़ने व सुनने  से होने वाले फायदे  (Srimad bhagwad katha sunne ke fayde)

 

Shrimad Bhagwad katha padhne aur sunne se hone wale fayde) shocking benefits of Bhagwad Katha

 


हम सभी के जीवन में कई बार हमें निराशा का सामना करना पड़ता है, बहुत सारे दुख पीड़ा समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे सनातन धर्म में हमारे ऋषि - मुनियों ने कई ऐसे उपाय बताये हैं जिनके प्रयोग से हम अपने जीवन को सफल व सुखी बना सकते हैं इनमे से एक उपाय के बारे में हम आपको कुछ बताने वाले हैं।
हम सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी तो श्री मद् भागवत कथा (ShriMad  Bhagwat puran) के बारे में तो सुना ही होगा जिसको हम साधारण भाषा में भागवत कथा भी कहते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि श्री मद् भागवत कथा जो हम सुनते हैं, इसका वर्णन हमें कहाँ मिलता है और इसकी सुनने से या इसका स्मरण करने और पढ़ने से किन कामनाओं की पूर्ति होती हैं?
अभी हम जिस श्री मद् भागवत कथा के बारे में आपको बता रहे थे वह हमारे 18 पुराणों में से एक पुराण श्री मद् भागवत महा पुराण है जिसमें भगवान विष्णु जी के सभी अवतारों का वर्णन किया गया है। पुराणों में यह पुराण सबसे अधिक लोकप्रिय पुराण है इस पुराण में श्री कृष्ण जी की सभी लीलाओं का वर्णन जितना अच्छे से मिलता है उतना कहीं और नहीं मिलता। बताया जाता है कि यह सभी वेदों का सार भी है।
जिस प्रकार से विभिन्न मंत्रों, स्तोत्रों, चालीसा आदि का पाठ करने के से कई लाभ प्राप्त होते हैं वैसे ही श्री मद् भागवत महा पुराण के पाठ करने के कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं जिनके बारे में शायद आप पहले से ना जानते हो। तो इन लाभों के बारे में जान ने के लिए आप ये  पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़ें। 

श्रीमद् भागवत कथा के फायदे (Shrimad bhagwad katha ke fayde)-


स्वयं भगवान श्री कृष्ण ब्रह्मा जी को श्रीमद् भागवत महापुराण के बारे में बताते हुए कहते हैं कि

  • जो भक्त श्री मद् भागवत महा पुराण का श्रवण करता है वह मुझे प्रसन्नता प्रदान करता है।
  • जो मनुष्य प्रतिदिन भागवत पुराण का पाठ करता है, उसे एक एक अक्षर के उच्चारण के साथ कपिला गौ दान करने का पुण्य मिलता है।
  • जो प्रतिदिन आधे श्लोक या चौथाई श्लोक का पाठ अथवा श्रवण करता है उसे 1 हजार गाय दान करने का पुण्य मिलता है  और वहीं जो मनुष्य एक श्लोक का पाठ करता है वो समस्त पुराणों का पाठ का फल पा लेता है। इसके साथ साथ जिस घर में इस पुराण का एक श्लोक, आधा श्लोक अथवा श्लोक का एक ही चरण लिखा होता है वहाँ उसके घर में साक्षात विष्णु जी निवास करते हैं
  • जहां नित्य मेरी कथा होती है वहाँ विष्णु पार्षद प्रह्लाद आदि विद्यमान रहते हैं और उन पर कलि का वश नहीं चलता। और वहाँ सदा मैं विद्यमान रहता हूँ और अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करता हूँ।
  • जो लोग सदा अपने घर में प्रतिदिन भागवत शास्त्र की पूजा करते हैं, मैं उनसे सदैव प्रसन्न रहते हूँ और उन मनुष्यों से एक कल्प तक के लिए सभी देवताओं को तृप्ति भी प्राप्त होती है।
  • जो मनुष्य विष्णु भक्त पुरुष को भक्ति पूर्वक भागवत शास्त्र समर्पण करते हैं वे अनंत काल तक बैकुंठ धाम में निवास करते हैं।
  • प्रभु जी कहते हैं कि कलियुग में जहां भी भागवत शास्त्र रहता है वहाँ सदा ही मैं देवताओं के साथ उपस्थित रहता हूँ तथा वहाँ सभी तीर्थ वास करते हैं।
  • यश, वैभव, धर्म और विजय के लिए तथा पापों से मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति के लिए सदैव भागवत शास्त्र का श्रवण करना अत्यंत लाभकारी होता है। यह पवित्र पुराण आयु, आरोग्य और पुष्टि प्रदान करने वाला है।
  • सम्पूर्ण तीर्थ करने से और पवित्र नदियों में स्नान करने से जो पुण्य प्राप्त होते हैं वो इस भागवत शास्त्र की पढ़ने से या श्रवण करने मात्र से ही प्राप्त हो जाते हैं।
  • श्री मद भागवत को देखकर जी व्यक्ती आसन से उठकर खड़े होकर मुझे प्रणाम करते हैं मैं उन पर सदैव प्रसन्न रहता हूँ। और वे मनुष्य अश्वमेघ यज्ञ करने का पुण्य भी प्राप्त करते हैं।

 

आशा है कि इन आप सभी जानकारी से श्री मद् भागवत महापुराण के सुनने, पढ़ने, पूजन करने व प्रयोग करने से प्राप्त होने वाले लाभों को समझ गए होंगे।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो और आप इसकी विडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे सनातनी जानकारी चैनल पर जाकर देख सालते हैं।


जय श्री राधे कृष्ण ❤️

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.